लखनऊ (जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर मण्डल प्रशासन द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग लखनऊ/गोरखपुर/गोण्डा के सहयोग से मण्डल में कार्यरत विभिन्न विभागों के फ्रंट लाइन तथा कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु कोविड-19 के संक्रमण के बचाव , रोकथाम एवं उपचार की दृष्टि से जाँच हेतु ’’रैपिड एंटीजेंट टेस्ट’ शिविर लगाये जा रहे है।
मण्डल के रेलवे चिकित्सालों में चल रही कोविड-19 की जाँच के अतिरिक्त यह शिविर कर्मचारियों हेतु लखनऊ, गोरखपुर तथा गोण्डा में लगाये जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम एवं रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्रथम चरण में 24 अगस्त, 04 एवं 09 सितम्बर को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ में कार्यरत मंडलीय नियंत्रक कक्ष एवं अन्य विभागों में कार्यरत कुल 164 रेल कर्मियों का ’’रैपिड एंटीजेंट टेस्ट’ किया गया। गोण्डा में कैम्प लगाकर 28 व 29 अगस्त तथा 03, 05 एवं 06 सितम्बर 2020 को विभिन्न विभागों के 364 रेलकर्मियों की ’’रैपिड एंटीजेंट टेस्ट’ की जांच की गई।
इसी क्रम में गोरखपुर जं0 पर 08, 09 तथा 10 सितम्बर 2020 को लगाये गये जाँच शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 529 रेलकर्मियों की कोविड जांच की गई। कोरोना जांच कैम्प के दौरान कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी मानकों का पालन किया जा रहा है।
Posted By:- Amitabh Chaubey