मासूम नाबालिग की हत्या के मामले में अधिवक्ता को उम्रकैद …..

UP Special News

बांदा (जनमत) :-  उत्तर प्रदेश  के जनपद बांदा में शुक्रवार को अदालत ने एक मामले में सुनवाई करते हुए  उम्रकैद की सजा सुनाई  है.  इसी के साथ ही दोनों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। जनपद बांदा में एक नाबालिग लड़के की हत्या चार साल पूर्व  हुई थी. वहीँ एक मामूली विवाद में  मासूम नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।  वहीँ इस मामले में अधिवक्ता  के साथ ही उसके  भांजे को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़े –सेल्स मैनेजर की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग…

वहीँ जानकारी के अनुसार शहर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक जानवर को डंडों से पीटने का विरोध करने पर अधिवक्ता और उसके भांजे ने  आज से करीब चाल साल पहले पड़ोस की महिला  और उसके मासूम बच्चे को गोली मार कर घायल कर दिया था। वहीँ जब दोनों को इलाज़ के लिए भर्त्ती कराया गया जहाँ  इलाज के दौरान अस्पताल  मासूम की  मौत हो गई थी। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से कई  गवाह अदालत में पेश किए गए थे। जिसके बाद अदालत ने दोनों को सजा सुनायी.