चंदौली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली में अवैध कामों में लिप्त रह अर्जित की गई संपत्ति पर शासन के सख्ती के बाद शुरू हुई कार्रवाई से अवैध तरीके के धंधे बाजों में दहशत व्याप्त हो गई है। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक चंदौली हेमंत कुटियाल के निर्देशन में चलाए जा रहे बदमाशों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपराध कारित कर अवैध तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्तियों को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप( निवारण)अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत थाना चंदौली पुलिस ने एक शराब माफिया गैंगस्टर की चल और अचल संपत्ति को जिला अधिकारी चंदौली के आदेश पर कुर्क किया है।
पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर राजू शराब की तस्करी में लिप्त था,इसी संबंध में उसके ऊपर कई अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त द्वारा शराब की तस्करी कर उक्त संपत्ति अर्जित की गई है। पुलिस ने गैंगस्टर की कुछ जमीन व बैंक खाते में जमा धन के साथ बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है।इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी सदर थाना प्रभारी चन्दौली सहित भारी फोर्स मौजूद रही।