बुलंदशहर(जनमत):- यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद हुई दलित युवती की हत्या के मामले में दोषियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर बुलंदशहर में सड़कों पर उतरे दलित युवकों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया और 6 दलितों को हिरासत में ले लिया। इससे प्रदर्शन स्थल पर भगदड़ मचने से अफ़रातफ़री का माहौल बन गया।
तस्वीरें यूपी के बुलंदशहर की है, जहां काले आम चौराहे पर हाथरस की बेटी के गुनहगारों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर बुलंदशहर के दलित समाज के युवक सड़कों पर उतरे, तो बुलंदशहर पुलिस ने युवकों को रोक लिया, काफी देर तक नोकझोंक होने के बाद पुलिस ने युवकों पर लाठियां भांजी शुरू कर दी और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा भी । हालांकि पुलिस ने 6 दलित प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, शहर के काला आम चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
Posted By:- Satyveer Singh