वाराणसी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल पर महात्मा गाँधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वी.के. पंजियार ने मंडुवाडीह सेकेण्ड इंट्री पर स्थित यात्री हाल में आयोजित एक समारोह में महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वैच्छिक रूप से सफाई, निवास एवं कार्यस्थल को स्वच्छ रखने एवं एकल उपयोगी प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रवीण कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस.यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनथ जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, मंडल यांत्रिक इंजीनियर (पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन) दुष्यन्त सिंह समेत अन्य मंडलीय अधिकारीयों ने भी महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली समर्पित कर स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ ली।
इसी औसर पर रोटरी उदय संस्था कि तरफ से रोट्रैक्ट प्लास्टिक रिसाईकलर वैन का शुभारम्भ हुआ। यह वैन प्लास्टिक वेस्ट को रिसाईकल करने हेतु स्टेशन से प्लास्टिक कचरा संग्रहित कर प्लांट तक पहुँचाने का कार्य करेगी। इसके साथ ही रोटरी उदय संस्था के सदस्यों द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
इस दौरान कोविड-19 से लड़ने में अहम योगदान करने वाले सहायक मंडल चिकित्साधिकारी डॉ0आशीष कुमार गुप्ता एवं मंडुवाडीह कोचिंग डिपो अधिकारी शैलेश कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी क्रम में महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई और इन पर कार्यरत्त कर्मचारियों को एकल उपयोगी प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई गई।
Posted By:- Amitabh Chaubey