रायबरेली (जनमत) :- शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का बाकी यहीं निशाँ होगा… जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमले के दौरान सीआरपीएफ के जवान शैलेंद्र सिंह शहीद हो गए. शैलेंद्र रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के मीरमीरानपुर अल्हौरा गांव के निवासी थे, शहीद जवान सीआरपीएफ के 110वीं बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे और अपने कर्तव्य को अंजाम देते हुए देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. जैसे ही जवान के शहीद होने की सूचना परिवार को मिली चारों तरफ कोहराम मच गया.
बूढ़े माता-पिता की आंखों से तो आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहें हैं…तो दूसरी तरफ शहीद की पत्नी बेसुध हो गईं. वहीँ वीर जवान के शहीद होने की सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और जावन के आवास पर अपर जिलाधिकारी ,उप जिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी, …..सदर विधायक सहित हजारों लोगों ने नम आँखों से शहीद को विदाई दी.
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का ऐलान किया.
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent, Janmat News.