शादी के 17 साल बाद शौहर ने मोबाइल पर पत्नी को दिया तलाक…

CRIME UP Special News

महारजगंज (जनमत):- देश में मुस्लिम महिलाओं से एक साथ तीन तलाक को अपराध करार देने वाले विधेयक बनने के बाद भी तीन तलाक का मामला अभी खत्म नही हुआ । ताज़ा मामला यूपी के महारजगंज जिले के सदर कोतवाली के चिउरहा वार्ड का है जहां शादी के 17 साल बाद शौहर ने मोबाइल पर अपनी पत्नी को फोन कर तीन तलाक दे दिया। वहीं इस मामले को लेकर महिला कोतवाली पुलिस के पास पहुंची तहरीर मिलने के बाद  पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और जल्द ही जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के नटवा ग्राम सभा की रहने वाली महिला सईदा खातून की शादी 17 साल पहले चिउरहा निवासी अबरार से हुई थी । पीड़ित महिला ने अपने पति के ऊपर आरोप लगाया है कि उसके पति बीते 2 अक्टूबर को रात 8 बजकर 41 मिनट पर फोन के माध्यम से उसको तलाक तलाक तलाक दे दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी का 17 साल हो गया और दो लड़के भी है। वही पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए हमेशा उत्पीड़न करते रहते थे  लेकिन किसी तरह सब बर्दाश्त करके अपना जीवन यापन चला रहे थे ।

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वो अपने बीमार पिता को देखने के लिए अपने दोनों बच्चों के साथ अपने पति के मर्जी से अपने मायके आई थी जिस पर गुस्साए पति ने बीते 2 अक्टूबर को पति द्वारा उनके पास फोन करके तीन तलाक दे दिया है। अब पीड़िता पुलिस से इस पूरे मामले में मदद की गुहार लगा रही है वही तहरीर मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और जांच के बाद कार्यवाई की बात कह रही है ।

Posted By:- Amitabh Chaubey