हमीरपुर (जनमत):- पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये दो मासूम चेहरे कोई और नही ये हवाला एजेंट है जो फर्जी आईडी और सिम के माध्यम से लोगो को चूना लगाते थे लेकिन ये शातिर अभियुक्त हमीरपुर पुलिस के चंगुल में छोटी सी नादानी के कारण फस गये इनकी नादानी केवल ये थी की ये रात के सुन सान अंधेरे में सड़क किनारे शराब पी रहे थे जिसके बाद रूटीन चेकिंग में निकली पुलिस और स्वाट टीम ने इन्हें 10 लाख रुपये के साथ धर दबोचा|
दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुरारा रोड के रोहन नाले के पास का है जहाँ पुलिस और स्वाट टीम को एक नीले कलर की संदिग्ध कार खड़ी दिखाई दी जिसे चेक करने के दौरान 2 लोग संदिग्ध लगे कार की तलाशी में 10 लाख से भरा बैग हुआ बरामद पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वो अपने आप को प्रमोद मोदी बता कर व्हाट्सएप चैटिंग के माध्यम 10रुपये के नोट को टोकन बना कर लोगो से फ्राड करके पैसा ले लिया करते थे|
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इन्होंने कानपुर के अमित गुप्ता नाम के व्यक्ति से प्रमोद मोदी बनकर सम्पर्क किया और उसे 10 रुपये के नोट का फोटो व्हाट्सएप में भेजा और अपने सहयोगी को वही 10 रुपये का नोट देकर अमित नाम के व्यक्ति के पास भेजा अमित ने वही 10 रुपये का नोट देखकर 10 लाख रुपये दे दिए जिसके बाद आरोपी बस पकड़ कर हमीरपुर वापस आ गये और रात होने के कारण अपने बहनोई को फोनकर कार हमीरपुर मंगवाई जिसके बाद अभियुक्त गण कुरारा रोड पर रोहन नाले के पास शराब पीने गले जिसके बाद रूटीन चेकिंग में पहुँची पुलिस ने संदिग्ध अभियुक्तों को धर दबोचा।
Posted By:- Karmendra Tiwari