महराजगंज (जनमत):- महराजगंज से है जहाँ एक तरफ़ धान की फसल पककर कटने के लिए तैयार है तो वहीं कम्बाइन हार्वेस्टर मशीन भी खेतों में पहुंचकर धान की कटाई में लगे हैं। धान की फसल कटने के साथ ही पराली जलाने की चिेंता प्रशासन को सताने लगी है। महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ उज्ज्व्ल कुमार ने इस मुद्दे पर सख्त हैं। फसल कटाई के बाद पराली को जलाने से रोकने के लिए डीएम ने किसानों से आह्वान किया है कि वह पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पराली ना फूंके। इससे खेत की उर्वर मिट्टी को नुकसान तो पहुंचता ही है मित्र कीट भी जल कर नष्ट हो जाते हैं।
डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले के सभी कमबाइन संचालकों को बताया जा चुका है कि वह मशीन लेकर खेत में तभी पहुंचे जब कम्बाइन के साथ रैपर भी हो। बिना रैपर फसल काटने वाले कम्बाइन मशीन संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी एसडीएम,तहसीलदार, सीओ और थानेदारों को दिशा निर्देश भी जारी किया है। किसान यह सोचने की भूल ना करें कि चुपके से पराली जला देने पर कोई उन्हें पकड़ नहीं पाएगा। सेटेलाइट से भी निगरानी हो रही है। वह यह बता दे रहा है कि किस-किस किसान के खेत में पराली जलाई गई है।