अयोध्राया (जनमत):- राम नगरी अयोध्या में दुर्गा पूजा विसर्जन स्थल को तैयार करने के लिए सरयू तट पर भूमि पूजन किया गया। यह पूजन केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने विधि-विधान पूर्वक कर विसर्जन स्थल को तैयार किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
राम नगरी अयोध्या में कोरोना के बीच भले ही बड़े-बड़े पंडालों का आयोजन नहीं किया जा सका लेकिन शहर के सैकड़ों स्थानों पर माता रानी की प्रतिमाओं का पूजन अर्चन किया जा रहा है जो दशमी तिथि को विधि-विधान पूर्वक सरयू नदी के पास विसर्जित की जाएगी। जिसके लिए विसर्जन घाट को तैयार करने का कार्य विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन के साथ शुरू कर दिया गया है और बाकी तैयारियां भी की जा रही हैं.
इसी के साथ ही दुर्गा पूजा विसर्जन स्थल को तैयार करने का काम युद्धस्तर पर जारी है.
Posted By:- Ankush,
Reported By:- Azam Khan, Ayodhya.