देश/विदेश (जनमत) :- बिहार में चुनावी प्रचार धुआंधार तरीके से चल रहा है जिसमे कई दिग्गज मैदान में हैं, इसी कड़ी में बिहार में अगले हफ्ते पहले चरण के लिए मतदान होना है। आज राज्य के सासाराम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली चुनावी रैली की। उन्होंने रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद को श्रद्धांजलि दी। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी या चिराग पासवान को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा। प्रधानमंत्री ने गलवां घाटी में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के जवानों को भी याद किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एमएसपी तो केवल बहाना है असल में ये लोग बिचौलियो को बचाना चाहते हैं। उन्होंने बिहार के भविष्य के लिए राज्य में एनडीए की सरकार बनाने का अनुरोध किया। अब देखना ये है की जनता का ऊँट क्या करवट लेता है, फिलहाल चुनाव के नतीजों के साथ यह भी साफ हो जायेगा.
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent,Janmat News.