संभल (जनमत):- संभल में लगातार चल रहे एसपी कुशल निर्देशन में चेकिंग अभियान के तहत एनकाउंटर मामले में एक बार फिर पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है जहां पर चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है| यूपी के संभल थाना कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के गांव पतरूआ रोड पर चल रहे पुलिस चेकिंग अभियान के तहत दो युवक बैठे एक कार एमडीआई को रोकने का प्रयास किया गया जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और कार पेड़ से जा टकराई जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल शिवकुमार घायल हो गया तथा जवाबी फायरिंग पुलिस की ओर से भी की गई|
जिसमें बदमाश जूलिया उर्फ मेराजुद्दीन जनपद अमरोहा के गोली लगने से घायल हो गया जानकारी के बाद पता चला कि इस पर एक दर्जन आपराधिक मामले तथा गैंगस्टर में वांछित है और इसका एक दूसरा साथी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गया जिस को पकड़ने के लिए लगातार कांबिंग की जा रही जबकि घटनास्थल पर थाना बनियाठेर, थाना बहजोई तथा कोतवाली चंदौसी पुलिस ने काविंग में शुरू कर दी वही घटनास्थल पर पहुंचे एस पी यमुना प्रसाद ने बताया कि इनकी कार से अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद किया गये है|
Posted By:-RamVeeresh Yadav