जौनपुर(जनमत):- अपनी करतूत से विभाग और योगी सरकार को शर्मसार करने वाली खाकी की एक और करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर का बताया गया है। वायरल वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पिलर से बंधें हुए युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। वायरल वीडियो की तस्दीक हुई तो दरोगा की पहचान थाना गद्दी के चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह के रूप में हुई। त्रिवेणी सिंह जिस युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहा है उसका नाम सईद शेख है और थाना गददी बाजार का रहने वाला है। पीड़ित युवक दरोगा त्रिवेणी सिंह समेत सभी से मिन्नतें करता रहा लेकिन बेरहम सब इंस्पेक्टर का कलेजा नहीं पसीजा और वह लगातार युवक को पीटता रहा।
वायरल वीडियो की जाँच हुई तो दरोगा त्रिवेणी सिंह आरोपी साबित हुआ। यही वजह है की जौनपुर में लगे खाकी के दाग को मिटाने के लिए दरोगा त्रिवेणी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। गददी चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह को लाइन भेजकर पुलिस अधिकारियों ने फौरी तौर पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर ऐसे पुलिस कर्मियों को एक सन्देश देने की कोशिश भी की। हालांकि जो कार्रवाई दरोगा त्रिवेणी सिंह पर हुई है वह नाकाफी बताई जाती है। इसके पीछे की वजह उसका निलंबन न कर लाइन भेजना बताया जा रहा है। पुलिस लाइन भेजना विभाग की एक सतत प्रक्रिया है और ऐसी कार्रवाई सजा के रूप में नाकाफी बताई जाती है।
Posted By:-Raj Narayan Giri