अम्बेडकरनगर (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम विकास खंड जहांगीरगंज परिसर में धूम धाम से सम्पन्न हुआ जिसमे नौ नवविवाहित जोड़ो को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनीता कमल ने आशीर्वाद दिया। मालूम हो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलापुर की विधायक अनीता कमल व विशिष्ट अतिथि प्रमुख धर्मराज यादव रहे।समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 जोड़ों का विवाह पंजीकृत कर विवाह सम्पन्न कराया जाना था| परन्तु कार्यक्रम में नौ जोड़ें ही उपस्थित हुएजिनका वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पण्डित दयाराम पाण्डे व अजय कुमार पाण्डे ने विवाह सम्पन्न कराया।मुख्य अतिथि ने विवाह के उपरांत प्रत्येक नवदम्पत्ति को शासन की मंशानुसार वर्तन, आभूषण और खाते में 35 हजार रुपए का सहयोग सरकार की तरफ से प्रदान किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक त्रिवेणी राम भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी विधायक मीडिया प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडे, मंडल अध्यक्ष महेंद्र वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णभगवान मिश्रा प्रकाश चंद्र शुक्ला विशाल सिंह प्रिंस वर्मा विवेक मिश्रा कन्हैया सिंह विवेक सिंह प्रधान मुकर्रम खान श्याम नाथ शुक्ला, रामविनय वर्मा, शत्रुघ्न गौतम सहित विकासखंड अधिकारी आर के चौरसिया समाजकल्याण विभाग केअधिकारी चंद्रभूषण राव ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र प्रजापति, अजय गोंड़, अजय कुमार मौर्य, नीरज कुमार, ग्रामप्रधान कल्यानपुर, देवरिया लाला,देवरिया बुजुर्ग, खरुवांव,तेन्दुआई कला ,जल्लापुर आदि लोग उपस्थित रहे और नव दम्पति को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक के समस्त कर्मचारी एवं सफाई कर्मी आगन्तुकों के जल जलपान की व्यवस्था में कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Pankaj Tripathi