समाज सेवा के हौसले ने पेश की “अद्भुत” मिसाल….

UP Special News

देश/विदेश (जनमत):- जहाँ एक तरफ देश में महिलाओं को सरकार सशक्त बनाने के लिए नयी नयी योजनायें चला रही है, वहीँ दूसरी तरफ कई महिलाएं समाज में ऐसी भी है जो लोगो के लिए प्रेरणाश्रोत का काम कर रही है और अपने पारिवारिक जीवन के साथ ही सामाजिक रूप से भी समाज के लिए सेवा करने का काम कर रही है, इसी कड़ी में 16 वर्षों से समाज के लिए अपना जीवन खपाने वाली ममता सिंह का नाम भी अग्रणी है, जो समाज के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार  रहतीं हैं और दबे और कुचले वर्ग के लिए सदैव तत्पर रहने के साथ ही भूखों का पेट भरने और गरीबों को कपडे जैसे संसाधन जुटाने के लिए भी कार्य करती रहतीं हैं.

आपको बता दे की ममता सिंह गरीबों और असहाय लोगो के लिए किसी वरदान से कम नहीं और भूखें लोगो के लिए एक “रोटी बैंक” भी संचालित करती हैं, इसके लिए बाकायदा एक टीम काम करती है, जो अपनी क्षमतानुसार अपने घरों से भोजन बनाकर गरीबों का पेट भरने का काम करतें हैं, इस टीम में लगभग 22 सदस्य हैं जो हर दिन गरीबों के लिए निवाले का इंतज़ाम करतें हैं. इसी के साथ ही जाड़े के दिनों में गरीबों को कम्बल और कपडे वितरण करते हैं, चुकी कई बार ऐसी ख़बरें आम हो जाती हैं की ठण्ड से आज के दौर में भी लोगो की साँसें टूट जाती हैं, इसको देखते हुए इनकी टीम गरीबों को कपडे और कम्बल निशुल्क  उपलब्ध कराने के लिए “जन बाज़ार” का आयोजन करातें हैं, जिसमे गरीब व्यक्ति अपनी ज़रुरत का हर संभव सामान ले सकता है.

वहीँ कोरोनाकाल के दौरान गरीबों को बराबर सड़क पर घूम घूम कर भोजन का वितरण किया और पलायन करने वाले महिलाओं बच्चों की हर ज़रुरत का सामान भी उपलब्ध कराया.  बकौल ममता सिंह के मुताबिक ये सब एक आम महिला के लिए इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि सामाजिक दायित्वों के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भी करना था, हालाँकि उनको समाज सेवा की ये प्रेरणा अपने माता-पिता से अपने घर में ही मिली. शादी के बाद एक महिला का जीवन बदल जाता है,लेकिन अपने पति और ससुराल पक्ष से मिले सहयोग के चलते इन्होने अपनी पढाई करी और उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए उसी दौरान दो बच्चों की माँ भी बनी. जो की समाज सेवा और परिवार के बीच एक कठिन चुनौती से कम नहीं था. इसी बीच फैशन डिजाइनिंग और फैशन शो में भाग लिया और व्यापार मंडल और राजनितिक पार्टी में अहम् जिम्मेदारी का निर्वहन भी किया.

ममता सिंह आज की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का केंद्र है, जिन्होंने ने अपने जीवन में कठिन परिश्रम और चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल किया. इनकी ये कहानी समाज के महिलाओं को आगे आने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती रहेंगी.

Posted By:-  Ankush Pal,

Reported By:- Ashish Kumar, Lucknow.