कुशीनगर (जनमत):- अगर आप अपने जमा पूंजी को दुगना करने वाले स्कीम में लगा चुके है या लगाने की सोच रहे है तो हो जाये खबरदार क्योंकि जो खबर अब हम आपको दिखाएंगे उसे देखने के बाद शायद आप अपना विचार बदल लें या फिर पूरी तरह जांच पड़ताल करके आप अपने पैसे लगाए,क्या है यह दुगने करने वाली स्कीम?
नोट बंदी के बाद पंजाब से लेकर मुम्बई और जयपुर जैसे शहरों और राज्यो में ऐसे कई गैंग सक्रिय है जो इन्वेस्टमेंट के नाम पर आपको 6 माह में तीन गुना करने वाली कई फर्जी फाइनेंशियल कंपनी मिल जायेगा,कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद से चौकाने वाला खबर आया है जहां फर्जी तरीके से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा कुशीनगर पुलिस ने किया है…कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली और एसओजी की टीम द्वारा यह खुलासा बेहद अहम है क्योंकि यह आपकी गाढ़ी कमाई को कब खत्म कर दे यह शायद आप सोच भी न पाए क्योंकि आपको इतने लुभावने स्कीम समझा कर यह गिरोह ठगी करता था,कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को बतलाया कई राज्यों में नेटवर्क बना कर लोगों से इन्वेस्टमेंट करा पैसे हड़पने का कार्य करते थे जोकि एक फाइनेंसियल कंपनी की तरह कार्य करता था,हैरानी वाली बात यह है की लोगो को चुना लगाने वाले यह गिरोह के लोग देश के कई राज्यों में कंपनी ने बनाए हैं|
जिनके 27544 एक्टिव मेंबर भी है जो बेहद हैरान करने वाला है..कुशीनगर पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमे मैन गैंग का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो कि कुशीनगर जनपद ही निवासी है…सभी पकड़े गये अभियुक्तों के पास से 2 आल्टो कार, 2 लैपटॉप, 7 एटीएम कार्ड, 3 लूज चैक बुक, 2 पास बुक के साथ 3 लाख 49 हजार 2 सौ 50 रुपये किया बरामद पुलिस ने किया है..कुशीनगर पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बतलाया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछ ताछ में बताया कि फाइनेंसियल कंपनी का नाम बदलकर लोगों से ठगी करते थे,जो कई सालों से इन कार्यो को अंजाम दे रहे थे…फिलहाल पुलिस इस मामले में बेहद अंदुरुनी तौर पर जांच पड़ताल कर जल्द ही अन्य गिरोह के सरगना तक पहुँचने के लिए कार्यवाही कर रही है ।
Posted By:- Amitabh Chaubey
Reported By:- Pradeep Yadav