मंडल कारागार में कैदी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप….

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के मंडल कारागार में एक कैदी की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है| वहीं, एक अन्य कैदी ने आपत्तिजनक पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई| जेल में घटी इस दोहरी घटना से जेल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये| आनन-फानन में दोनों कैदियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे को निरीक्षण में रखा गया है।

डॉक्टरों का कहना है कैदी को अभी निगरानी में रखा जायेगा आगे जो भी स्थिति होगी उसी के अनुसार इलाज किया जाएगा। जिला चिकित्सालय में भर्ती कैदी ने जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं। आपको बता दें कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मंडल कारागार में निरुद्ध एक बन्दी ने गुरुवार को  मंडल कारागार प्रशासन को इंजेक्शन के एंपुल की शीशी तोड़कर शीशा खा लेने की शिकायत दी।आनन-फानन में हरकत में आए मंडल कारागार प्रशासन ने विचाराधीन बंदी को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार मंडल कारागार में नगर कोतवाली क्षेत्र के जप्ती वजीरगंज का रहने वाला सुफियान नामक विचाराधीन बंदी निरुद्ध है। उसको पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत जुलाई माह में अदालत के सामने प्रस्तुत किया था और अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। तभी से परिवार ने उसकी जमानत नहीं करवाई।वही जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि एक कैदी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई|

वहीं दूसरा कैदी नशेड़ी प्रवृति का है.आज उसने अपनी पत्नी से बात की और उसके बाद आपत्तिजनक पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई| उसे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है जहां उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है| उन्होंने कैदी की ओर से लगाये गये आरोपों को निराधार बताया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Azam Khan