बलरामपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में सुबह के लगभग 7:00 बजे कोयला देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद निवासी उपटहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया गया कि प्रतिवादीगण द्वारा प्रार्थिनी के जमीन में नल गाड़ा जा रहा है , मना करने पर मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देते हुए लाठी- डंडा लेकर मारने -पीटने के लिए दौड़ा लिए । जिस के संबंध में तत्काल थाना ललिया द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी चंद्र प्रकाश, कन्हैयालाल पुत्रगण अर्जुन प्रसाद, मोनू पुत्र चंद्रप्रकाश निवासीगण उपटहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर के विरुद्ध एनसीआर नंबर-82/20 धारा-504/352 आईपीसी दर्ज किया गया ।
पुनः दिनांक 19 नवंबर 2020 को ही रात करीब 20:00 बजे कोयला देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद मजरूबी हालत में थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया गया कि प्रतिवादीगण 1-कन्हैया लाल 2-चंद्रप्रकाश पुत्रगण अर्जुन प्रसाद 3-मोनू मिश्रा पुत्र चन्द्र प्रकाश 4-अर्जुन प्रसाद पुत्र दुनिया मणि मिश्रा 5- मन्ना पत्नी कन्हैया लाल 6-खुश्बू पुत्र कन्हैया लाल 7-जनक दुलारी पत्नी चन्द्र प्रकाश 8-पूर्णिमा पुत्र कन्हैया लाल 9-रेखा उर्फ कुन्नू पुत्री चन्द्र प्रकाश निवासी उपटहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा वादिनी के थाने पर शिकायत की बात से क्रोधित होकर उन्हें भद्दी- भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे तथा भाला से घर में घुसकर मारा- पीटा व वादिनी का ब्लाउज फाड़कर नंगा कर दिया । घर में घुसकर सामान की तोड़फोड़ की । जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या-237/2012 धारा-147/ 149/ 323/ 504/ 506/ 452 आईपीसी पंजीकृत करते हुए वादिनी कोयला देवी तथा उनके पति दुर्गा प्रसाद को डॉक्टरी मुआयना एवं इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा रवाना किया गया ।
उक्त प्रकऱण की जांच करने पर पता चला कि लगभग 25 वर्ष पहले अपने पति के इलाज के लिए कोयला देवी द्वारा अपने पड़ोसी चंद किशोर को 3200/- रूपये में अपनी जमीन गिरवी रखी गई थी । कोयला देवी द्वारा उक्त 3200 रूपये के बदले 15000/- रूपये देकर जमीन छोड़ने की बात बार-बार कहीं जा रही थी लेकिन विपक्षीगण उक्त जमीन को नहीं छोड़ रहे थे तथा उसी जमीन पर नल गाड़ने के दौरान यह विवाद हुआ था । उक्त प्रकरण की विवेचना के क्रम में दिनांक 20 .11. 2020 को विवेचक उ0नि0 कृष्णानंद पांडे मय हमराह पुलिस बल द्वारा ग्राम उपटहवा गए थे , जहां वादिनी मुकदमा कोयला देवी से बातचीत करने के उपरांत प्रतिवादी पड़ोसी मोनू मिश्रा को बुलाकर घटना के बारे में पूछताछ किया जा रहा था । उसी दौरान मोनू मिश्रा के परिवार के कन्हैयालाल, चद्र प्रकाश पुत्रगण अर्जुन प्रसाद , अर्जुन प्रसाद पुत्र दुनिया मणि मिश्रा ,मन्ना पत्नी कन्हैयालाल, जनक दुलारी पत्नी चंद्रप्रकाश , खुशबू पुत्री कन्हैयालाल, रेखा उर्फ़ कुन्नू पुत्री चंद्र प्रकाश व पूर्णिमा निवासी उपटहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर एक राय होकर लाठी, डंडा, भाला, कान्ता से लैस होकर आए और पुलिस वालों से मारपीट/ गाली-गुप्ता करना शुरू कर दिये तथा कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने लगे जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई तथा शांति व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गयी । प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय पर उ0नि0 कृष्णानन्द पाण्डेय द्वारा मुकदमा संख्या-238/2020 धारा-147/ 148/ 152/ 353/ 149/ 323/ 504/ 506/392 आईपीसी व 7 C.L.A Act बनाम मोनू मिश्रा आदि 9 लोगों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया । जिसमें चार अभियुक्तगण 1-मोनू 2-कन्हैया 3-अर्जुन 4-चन्द्र प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Reported By:-Gulam Nabi