सीतापुर (जनमत):- यूपी के सीतापुर जिले में राइस मिल द्वारा लगातार धान की कुटाई करके डस्ट का पोलूशन किया जा रहा है ….. इसको लेकर मोहल्ला वासियों ने मुख्यमंत्री को लिखित प्रार्थना पत्र भेजा है जिसमें बताया गया है कि इतनी डस्ट उड़ रही है की अब सांस लेना भी दुश्वार हो गया है. वहीँ इसकी वजह से कई लोग बीमार भी हो चुके हैं मगर जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे पा रहा है.
बताया जा रहा है कि सुबह से शाम तक डस्ट चरों तरफ फ़ैल जाती है , जिससे स्थानीय वस्तियों को बेहद परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक राज कुमार राइस मिल द्वारा लगातार धान की डस्ट और चगमार्क में लोडिंग की जाती है रास्ता भी बाधित कर दिया जा रहा है. वहीँ इसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं और बड़े बूढ़े दमे के मरीज होते जा रहे है, फिलहाल इस समस्या से अधिकारीयों को अवगत करा दिया गया है, शिकायती पत्र सीएम योगी को भी प्रेषित किये जाने की बात कही जा रही है.
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Anoop Pandey, Sitapur.