देश/विदेश (जनमत) :- राजनीतिक गलियारों में क्षेत्रीय पार्टियों को लेकर कई प्रकार की बातें कही जातीं हैं वहीँ इसी कड़ी में एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि मेरा हाल ऐसा है कि मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं। एआईएमआईएम नेता का कहना है कि सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर फायदा लेना चाहती हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने हैदराबाद में आई बाढ़ के दौरान यहां की जनता की पूरी तरह अनदेखी की।पर कई बार भाजपा की बी टीम होने के आरोप लगते रहे हैं। यह बात तो अब जनता तय करेगी।’ अमित शाह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हैदराबाद में बाढ़ आई तो ओवैसी भाई और टीआरएस कहां थी। इसका जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा, ‘अमित शाह के जो सलाहकार हैं वे बिल्कुल बहरे और अंधे हैं।
वहीँ हाल ही में एक चैनल के साथ बातचीत में ओवैसी ने कहा, ‘बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं भाजपा के साथ वोटकटवा हूं, बी टीम हूं। यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। भाजपा कुछ और कह रही है। मुझे कोई फिक्र नहीं है।’ओवैसी ने आगे कहा, ‘यानि मैं एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट हासिल किए जाएं। हैदराबाद की जनता यह देख रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के हर पहलू को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent,Janmat News.