बरेली (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में लव जेहाद के मामले फिलहाल थमने का नाम नही ले रहे हैं, योगी सरकार ने प्रदेश में लव जेहाद पर कानून लाये और पहला मामला बरेली में दर्ज हुआ और पहले मामले को दर्ज हुए अभी 24 घंटा का समय भी नही बिता कि एक और नया लव जेहाद का ताजा मामला प्रकाश में आया है, जिसमे दूसरे धर्म के युवक ने अपना नाम और धर्म को छिपा कर एक युवती की आबरू लूट ली और अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है,
(पीड़ित युवती)
योगी सरकार ने लव जेहाद के मामले पर अंकुश लगाने के लिए लव जेहाद के खिलाफ सख्त कदम उठाया है, लेकिन बरेली में लव जेहाद के एक के बाद एक मामले प्रकाश में आ रहे हैं, इज्जत नगर थाना क्षेत्र की एक युवती को दूसरे धर्म के युवक ने अपना नाम कुणाल बता कर अपने प्यार के झांसे में लिया और फिर उससे मंदिर में शादी भी कर ली, जब युवती गर्भवती हो गई तो उसका जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया, जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की और अपना नाम ताहिर हुसैन बताया, साथ ही युवती से धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर लिया,
(अभियुक्त ताहिर हुसैन)
युवती के मुताबिक ताहिर अपने आप को हिन्दू धर्म का होना बताता था और उसके साथ मंदिर में भी जाता था, अपना नाम कुणाल शर्मा बताते हुए धोपेश्वर नाथ मंदिर में शादी भी की, युवती का आरोप है कि ताहिर उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा है, इतना ही नही युवक उसको जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, युवती न्याय के लिए पुलिस की शरण मे गई तो वहां भी उसकी हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार इस मामले को लव जेहाद का होने से भी इंकार कर रहे हैं,
प्रदेश में कुछ दिनों की अगर बात करें तो लव जेहाद के मामलों की बाढ़ सी आ गई है, सरकार लव जेहाद पर कानून तो ले आई है लेकिन लव जेहाद पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मशक्कत की जरूरत है ।
Posted By:- Amitabh Chaubey