कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सरयू में स्नान का सिलसिला शुरु

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या में भोर से ही पवित्र सरयू में स्नान का सिलसिला शुरु हो चुका है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र सरयू में स्नान कर रहे हैं। आज ही पूरे कार्तिक मास में अयोध्या में रहकर कल्पवास करने वालों का भी अनुष्ठान पूरा हो गया। हलाँकि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहरी श्रद्धालुओं को अयोध्या में आने की अनुमति नहीं दी है।

                                                                             (महामंडलेश्वर सीता राम दास,कनक महल मंदिर अयोध्या)

 सिर्फ अयोध्या के स्थानीय श्रद्धालुओं और कल्पवासी ही सरयू में स्न्नान कर रहे हैं वहीं आपको बताते चलें कि हर साल लाखों श्रद्धालु पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाते रहे हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से बाहरी लोगों के अयोध्या में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इसके लिए अयोध्या के 13 जगहों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की आईडी चेक कर केवल स्थानीय लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी जा रही है। अयोध्या में सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं।कार्तिक पूर्णिमा मेला की सुरक्षा एटीएस के हवाले है।

                                                                                      (रामआधार पांडेय,स्थानीय पुरोहित)

इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है।कार्तिक पूर्णिमा का स्नान शाम 3 बजे तक समाप्त हुआ। वही कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अयोध्या में मंदिर में महंती का भी आयोजन हुआ व जगह जगह पर भंडारे का भी किया गया जिसमे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan