महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले महराजगंज में धान खरीद में देरी और धान खरीद केंद्रों की हीला हवाली के बीच महराजगंज में आज से एक अनूठी शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी महराजगंज ने लघु किसानों के बीस कुंतल तक के वजन के धान को उनके दरवाजे पर ही खरीदने का निर्णय लिया है।
इसके तहत सचल दल अपने अपने क्षेत्र के छोटे किसानों के धान की सरकारी खरीद करेंगे और यदि किसान पंजीकृत होना चाहता है तो उसका पंजीकरण भी करेंगे। मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से 15 ट्रैक्टरों के एक सचल दल को आज जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की है। छोटे कृषकों के धान को उनके घर से ही खरीद करने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में ” नई सोच नई शुरुआत, धान खरीद होगी|
अब किसान के द्वार” के अंतर्गत सहकारिता विभाग के पी सी यू के 7 केंद्र, पी सी एफ के 6 केंद्र, यूपीएसएस के 2 केंद्रों ने पहल करते हुऐ जिलाधिकारी की इस सोच को सजीव रूप प्रदान किया। इस योजना की शुरुआत करते हुए जिलाधकारी ने बताया कि यह प्रदेश का पहला जिला महाराजगंज होगा जहां सचल दल किसान के दरवाजे पर ही धान की खरीद करेगा।