लखनऊ (जनमत):- यूपी के सीएम योगी ने कृषि कानूनों का राजनीतिक दलों द्वारा विरोध करने को माहौल खराब करने की एक कोशिश करार दिया। साथ ही बताया कि कांग्रेस जिस कानून का विरोध कर रही है वही कानून यूपीए सरकार लेकर आई थी और आज इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले छह वर्षों में किसानों की भलाई के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए थे।
आपको बता दें कि यूपी में विपक्षी दल किसानों के मुद्दे पर सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी किसान यात्रा में शामिल होने के लिए कन्नौज जाने वाले थे लेकिन उन्हें लखनऊ में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों बिल किसानों को बर्बाद कर देंगे।
Posted By:- ANkush Pal,
Janmat News.