हाथों में मेहंदी सजाएँ दुल्हन के अरमान रह गएँ “अधूरे”…

UP Special News

कौशाम्बी (जनमत):- कौशाम्बी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के मोचारा गाँव मे एक बार फिर एक बेटी फरेब का शिकार हो गई है… शादी वाले घर मे खुशियों की जगह मातम छा गया है… दरअसल गांव के उदयसिंह की बेटी की शादी अझुवा के रहने वाले वीर सिंह से होने वाली थी। इसी बीच बारात के स्वागत की पूरी तैयारी हो चुकी थी और मेहमानों की आवभगत भी हो रही थी। दुल्हन की सहेलियों ने दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाकर उसे सजा सवारकर तैयार कर दिया था इतना ही नहीं मण्डप भी पूरी तरह से तैयार था और पण्डित जी भी मन्त्रो का उच्चारण करना शुरू कर चुके थे.

इसी बीच अचानक बारात नहीं आने की खबर ने सारी खुशियों पर पानी फेर दिया… जिसके बाद दुल्हन के घरवालो के पैरों तले तो मानो ज़मीन ही खिसक गयी. वहीँ फोन पर जब बात हुई तब जानकारी हुई कि दुल्हन का होने वाला दूल्हा पहले ही किसी दूसरी दुल्हन के साथ शादी रचा चूका था, लेकिन बिरादरी की न होने की वजह से लड़की उसके साथ नहीं रहती थी लेकिन शादी की ख़बर सुनते ही लड़की अपने पति वीर सिंह के घर अधिकार के साथ पहुँच चुकी थी ।इधर उदय सिंह के घर में सारी खुशियाँ ग़म में तब्दील हो गई वहीँ दुल्हन निशा की माँ, बहन और सहेलियों की आंखों में तो आंशू थमने का नाम नहीं ले रहें थें.. इस घटना से आहत दुल्हन ने सीएम योगी आदित्यनाथ से ऐसे फरेबियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग  भी की जिससे और किसी के साथ ऐसा फरेब भविष्य में न हों..

Posted By:- Ankush Pal..