लखनऊ (जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आर्युविज्ञान संसथान में एक कर्मचारी आमरण अनशन करने को मजबूर हो गया, इसी के साथ ही पीड़ित कर्मचारी ने संस्थान के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगायें हैं और दुसरे कर्मियों को मनचाही जगह पोस्टिंग / तैनाती दिए जाने की बात भी कही है,
दरअसल संस्थान में कार्यरत अनिल कुमार जो की फिजियोथेरेपिस्ट के पद पर तैनात हैं अभी कुछ समय पहले तक स्वयं कोरोना पॉजिटिव रह चुकें हैं, हालाँकि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोबारा संस्थान को अपनी सेवाएं ज़रूर दे रहें हैं लेकिन शारीरिक रूप से अभी भी पूरी तरह से स्वास्थ्य नहीं हो पाया हैं, वहीँ पीड़ित कर्मचारी का आरोप है की विभागीय पदाधिकारी लाख मिन्नतें करने के बावजूद भी इनकी ड्यूटी दुबारा कोरोना वार्ड में लगा रहें हैं, जिनका की इनके द्वारा पूर्व में लिखित प्राथना पत्र देकर ड्यूटी कही और लगाये जाने का अनुरोध भी किया गया था, वहीँ आरोप ये भी हैं की संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारीगण अपने चहेतों को मनचाही तैनात दे रहें हैं और दुसरे कर्मियों की वास्तविक समस्या जानते हुए भी उनकी एक नहीं सुनी जा रही है.
इसी के चलते पीड़ित कर्मचारी अनिल कुमार ने संस्थान के प्रशासन से अनुरोध किया है की अगर उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो पीड़ित कर्मचारी आमरण अनशन करने को मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संस्थान प्रशासन की होगी.
Posted By:- Ankush Pal…
Reported By:- Shailendra Sharma with Ashish Kumar.