धान खरीद में बिचौलियों पर रखें पैनी नज़र -“डीएम”

Uncategorized

अंबेडकर नगर (जनमत):-  जनपद अंबेडकर नगर के जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने  धान क्रय केंद्रों के औचक निरीक्षण के समय  स्टाफ को सतर्क करते हुए कहा कि  धान क्रय के मामले में  बिचौलियों पर पैनी नजर रखी जाए । खरीफ विपणन वर्ष 2020 -21 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत जनपद में किसानों के धान क्रय करने हेतु संचालित क्रय केंद्रों पर आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र पर तेजी देखने को मिली। जिलाधिकारी द्वारा रामपुर रामपट्टी स.सह समिति विकासखंड अकबरपुर में पीसीएफ द्वारा संचालित क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।

मौके पर केंद्र प्रभारी राजेश कुमार मिश्र उपस्थित पाए गए। कृषक परवीन की एक ट्राली धान तौल की जा रही थी ।धान खरीद में बिचौलियों पर पैनी नज़र रखें–डीएमइस केंद्र पर आज बाबूराम का 50 कुंटल, अखिलेश का 60 कुंटल, विंध्यवासिनी का 40 कुंटल धान की तौल की जा चुकी थी ।इस केंद्र पर नियमित धान तौल की उठान पाई गई। केंद्र पर अच्छी वैरायटी का विनोइंग फैन लगाया गया था। मौके पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस दौरान जिला प्रबंधक पीसीएस सुशील कुमार ,ए. आर. कोआपरेटिव प्रवीण कुमार मौके पर उपस्थित रहे ।

इसके उपरांत जिलाधिकारी मंडी परिसर सिझौली पहुंचकर मंडी में संचालित केंद्रों का जायजा लिये। इस दौरान जिला सहकारी सभा द्वारा संचालित केंद्र का जायजा लिया गया। मौके पर उपस्थित केंद्र प्रभारी संजय कुमार ने अवगत कराया कि आज कृषक लालमणि का 64 कुंटल, मंसाराम का 52 कुंटल, घनश्याम का 54 कुंटल, भोगे का 45 कुंटल धान तौल की जा चुकी है। केंद्र पर दो विनोइंग फैन द्वारा क्रय प्रक्रिया की जा रही थी। केंद्र पर कुल 12 पल्लेदार लगाए गए थे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने एफसीआई द्वारा संचालित केंद्र का जायजा लिये। केंद्र प्रभारी सुजीत मौर्य ने अवगत कराया कि केंद्र पर आज अब तक कुल 230 कुंटल धान तौल की जा चुकी है। जिसमें राजेंद्र का 57 कुंटल, छोटे लाल का 40 कुंटल ,कल्पदेवी का 19 कुंटल, दिनेश का 20 कुंटल, विपिन का 10 कुंटल शामिल है। मौके पर राजेश्वरजार्ज की धान तौल की जा रही थी। जिलाधिकारी द्वारा खाद एवं रसद द्वारा संचालित प्रथम एवं द्वितीय केंद्र का जायजा लिया गया मौके पर केंद्र प्रभारी शैलेंद्र प्रताप गौड एवं विपणन सहायक प्रभात सिंह उपस्थित रहकर किसानों का धान तौल करा रहे थे|

निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक पाया गया इस पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिचौलियों पर पैनी नजर बनाए रखें ताकि कोई भी बिचौलिया लाभ ना उठाने पावे। यदि बिचौलिया पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल वैधानिक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

Posted By – Amitabh Chaubey 

Reported By – Pankaj Tripathi