मनोरंजन जगत (जनमत) :- #Metoo कैंपेन में जहाँ अभी तक बॉलीवुड की चकाचौन्द के पीछे की काली सच्चाई को सबके सामने उजागर किया है. अब इसी कड़ी में हर दिन चौका देने वाले मामले सामने आ रहें हैं. जिसके तहत अब इस अभिनेता ने अपनी आपबीती सुनाई है। सैफ अली खान ने खुलासा किया कि 25 साल पहले उनका उत्पीड़न हुआ था हालांकि ये उत्पीड़न यौन शोषण नहीं था। सैफ ने कहा कि ‘मैंने अपने करियर में हैरेसमेंट का सामना किया है हालांकि ये सेक्सुअली नहीं था।
यह भी पढ़े-स्कूल के प्रिंसिपल को छात्रो के सामने बदमाशो ने मौत के घाट उतारा …
वहीँ इस मामले में उन्होंने बताया कि उनका हैरेसमेंट सेक्सुअल नहीं था लेकिन 25 साल पहले अपने साथ हुए इस हैरेसमेंट को लेकर वे आज भी गुस्से से भर जाते हैं। सैफ ने कहा कि वे #Me too कैंपेन में उन महिलाओं के साथ खड़े हैं, जो अपने सेक्सुअल हैरेसमेंट के इंसिडेंट को शेयर कर रही हैं। क्योंकि वे महिलाओं को तकलीफ को समझ सकते हैं। उनसे बेहतर इस दर्द को कोई और नहीं समझ सकता है.आज भी जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो गुस्सा आता है।’ सैफ अली खान ने आगे कहा कि ‘बहुत से लोग दूसरों को नहीं समझते हैं। यह काफी मुश्किल है कि दूसरों के दर्द को समझा जाए।