देश/विदेश (जनमत) :- दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 28वें दिन में प्रवेश कर चुका है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रण पर किसान यूनियनों की तरफ से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। किसान नेता दर्शन पाल के ई-मेल के जवाब में किसान यूनियनों से चर्चा के बाद बातचीत के लिए अपनी सुविधा के अनुसार तारीख चुनने का विकल्प मांगा है। वहीं आज किसान दिवस पर किसानों ने अपना आंदोलन और तेज करने की बात कही। इसके लिए आज किसान एक समय का खाना नहीं खाएंगे। वहीं आज भी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे।किसान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसी के साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। वे जीवनभर गांवों और किसानों के विकास के प्रति समर्पित रहे, जिसके लिए सदैव उनका स्मरण किया जाएगा।’ गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अभी भी डटे हुए हैं। किसानों ने यहां सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन भी किया।
यहां भी आज लंगर में एक समय ही भोजन बनेगा और आंदोलनकारी दोपहर का भोजन नहीं खाएंगे। इसके साथ ही आने वाले दिनों में हरियाणा के टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा। प्रधानमंत्री के मन की बात के समय पर किसानों ने लोगों से ताली और थाली बजाने की भी अपील की है।
Posted By:- Ankush Pal…
Special Desk…