अमरोहा (जनमत) :- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी चमन जहां की शादी आठ साल पहले गांव के लताफ्त के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसके पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। बावजूद इसके ससुराल वाले दो लाख रुपये और स्विफ्ट कार की मांग करने लगे। जिसे न दे पाने के चलते पीडिता को तीन तलाक दे दिया है.
वहीँ बताया जा रहा है की पति अपनी पत्नी पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद पांच अक्तूबर को पति घर आया और उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। जिसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। बुधवार को पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। इसके बाद विवाहिता ने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और भरण पोषण का मामला दर्ज करा दिया। हालाँकि इस मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है.