लखनऊ (जनमत ):- राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट में मलेरिया संवेदीकरण एवं दक्षता सुधार प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मलेरिया दक्षता सुधार के साथ-साथ डेंगू एवं फाइलेरिया के बारे में भी आशा बहुओं,आशा संगिनियों, ए.एन.एम., स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) तथा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरुष) एवं श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा बी.सी.पी.एम तथा जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय से श्रीमती मंजू देवी पांडे (मलेरिया निरीक्षक) एवं श्रीमती अनीता तिवारी सम्मिलित हुई।
प्रशिक्षण सत्र में वेक्टर जनित रोगों के संबंध में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट डॉ सुरेश पांडे एवं राधेश्याम तिवारी, प्रभारी वेक्टर वार्न डीज़ीज़ द्वारा विस्तृत रूप से उपरोक्त कर्मियों को दक्षता सुधार हेतु प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया रक्त पट्टिका बनाने का प्रशिक्षण भी राजेश अवस्थी (लैब टेक्नीशियन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट द्वारा दिया गया।