बुलंदशहर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में साल 2021 जिला पुलिस के लिए काला साल साबित हो रहा है। बुलंदशहर के थाना अनूपशहर मे तैनात सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार ने साल के पहले दिन 1 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, अभी सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार की आत्महत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है, वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र में तैनात सिपाही सुनील कुमार ने भी खुद को मौत के गले लगा लिया। सिपाही सुनील ने बुलंदशहर थाना देहात क्षेत्र के भूड़ चौराहे पर स्थित राज होटल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद थाना देहात कोतवाली पुलिस आनन-फानन में सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंची और सिपाही की लाश बरामद की. सीओ की सूचना पर बुलंदशहर एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे,
पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिस नोट के बारे में एसएसपी ने बताया की सुसाइड नोट में मृतक सिपाही ने अपनी मौत के लिए अवैध संबंधों को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक सिपाही ने लिखा कि उसके अपने विभाग में तैनात एक महिला सिपाही से अवैध संबंध है, वह अपने परिवार से बेहद प्यार करता है, लेकिन महिला सिपाही ने उसका जीना मुहाल कर दिया है। अवैध संबंधों के चलते महिला सिपाही मृतक सिपाही सुनील का जमकर मानसिक और आर्थिक शोषण करती थी। जिस शोषण के चलते मृतक सिपाही मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और इसी के चलते सिपाही ने खुद को मौत के लगा लिया। एसएसपी ने बताया कि मृतक सिपाही के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है जल्द ही महिला सिपाही की गिरफ्तारी की जाएगी।
Posted By:- Ankush Pal..