सोनभद्र (जनमत):- कोरोना वैक्सीन को लेकर चलाया गया ड्राई रन अभियान पूरे प्रदेश में सफल रहा। सूबे के सोनभद्र की बात करी जाएं तो यहाँ भी सीएमओ के निर्देशन में छह केंद्रों पर चलाया गया ड्राई रन अभियान पूरी तरह से सफल रहा। वैक्सीनेशन अभियान के बारें में सीएमओ ने बताया कि सभी छह केंद्रों पर सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा चुकी है। इससे पहले सुबह 6 से 2 बजे तक सीएमओ ने चोंपन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर ड्राई रन का जायजा लिया। हर केंद्र पर शुरुआत में 25 चुने हुए स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मियो को वैक्सीन लगाई जानी है।
वैक्सीन जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन, साईंनाथ हॉलिस्टिक हॉस्पिटल हिन्दुआरी और हिंडाल्को हॉस्पिटल रेनुकूट केन्द्रों को दिया जाना है।चोंपन सीएचसी पहुंचे सीएमओ नेम सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां पूरी कर चुका है। छह केंद्रों पर ट्रायल किया गया और तैयारियों का जायजा खुद मैंने लिया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्ससीन लगाई जाएगी इसके बाद पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना है।
Reported By:-Sharad Somani