अयोध्या (जनमत):- अयोध्या पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की विवादित टिप्पणी पर अयोध्या के संतों और धर्माचार्यों में भारी आक्रोश है।आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी के संत परमहंस दास ने सनातन धर्म की आस्था पर कुठाराघात करने वालों को अब बख्शा नहीं जाना चाहिए।टीएमसी सांसद को कठोर सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा जो भी सांसद कल्याण बनर्जी का सर कलम करके लाएगा उसे 5 करोड़ रुपए का पुरस्कार देंगे।वही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि सांसद कल्याण बनर्जी को अपने उनके बयान पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में बंगाल और देश की जनता तृणमूल कांग्रेस को कड़ा जवाब देगी।दरसल पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन कांग्रेसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भगवा रंग भगवा रंग भगवान राम मां सीता पर चुटकी ली।उन्होंने भगवा रंग को हाथरस से भी जोड़ा। अपने आराध्य भगवान राम और मां सीता का पर दिए विवादित बयान को लेकर अयोध्या के संतों और सनातन धर्मावलम्बियों में कड़ी नाराजगी है।
वही आचार्य पीठ तपस्वी जी की छावनी के संत परमहंस दास ने कहा जगत जननी पराम्बा मां भगवती माता जानकी का आपमान हुआ है। भगवान का अपमान हुआ है और सभी बहुसंख्यक समाज की आस्था पर कुठाराघात हुआ है। इस तरह के लोग जिन्होंने मां सीता का अपमान किया है वे कठोर दंड के भागी हैं। इनको तो फांसी की सजा होनी चाहिए। परमहंस दास ने कहा कि शासन प्रशासन को गंभीरता से इस बात को लेना चाहिए। परमहंस दास ने कहा कि जो भी सांसद कल्याण बनर्जी का सर कलम करके लाएगा उसे 5 करोड़ रुपए का पुरस्कार देंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रति लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं कोई कुछ भी बोल रहा है। हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वालों को अब कठोर सजा मिलनी चाहिए।हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि टीएमसी सांसद का विवादित बयान बेहद शर्मनाक है। भगवा रंग को हाथरस कांड से जुड़ने और मां सीता और भगवान राम पर चुटकी लेना सनातन धर्म में की आस्था को ठेस पहुंचाना है। सनातन धर्मावलंबी सहनशील होते हैं नहीं तो अगर किसी दूसरे धर्म पर इस तरह इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी की जाती तो देश में बड़ा बवाल होता। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस प्रकार से हिंदू धर्म के विरोध में कार्य कर रही हैं अब उनकी कार्यकर्ता भी उन्हीं की बोली बोलेने लगे हैं। टीएमसी सांसद का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्हें अपने बयान पर क्षमा माननी चाहिए।
Posted By:- Ankush PAl…
Reported By:- Azam Khan…