देश विदेश (जनमत):- रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हरिद्वार-अमृतसर, कोलकता-अमृतसर तथा कोलकता-नंगलडैम के बीच फैस्टिवल स्पेशल रेलगाडि़यों का संचालन कर रहा है|
यहाँ देखे लिस्ट
ट्रेन नंबर 03005 हावड़ा-अमृतसर फैस्टिवल स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी दिनांक 18.01.2021 से 20.01.2021 तक प्रतिदिन हावड़ा से सांय 07.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 08.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 03006 अमृतसर-हावड़ा फैस्टिवल स्पेशल दैनिक रेलगाड़ी दिनांक 20.01.2021 से 22.01.2021 तक प्रतिदिन अमृतसर से सांय 06.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी वर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, बख्तीयारपुर, पटना साहेब, पटना, दानापुर, आरा, डुमरान, बक्सर, दिलदारनगर, जमनियां, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, काशी, वाराणसी, भदोही, जंघई, बादशाहपुर, परतापगढ़, अमैठी, गौरीगंज, जैस, रायबरेली, बछरांवा, लखनऊ, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, रूडकी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा, जलंधर छावनी, जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
ट्रेन नंबर 02317 कोलकता-अमृतसर फैस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.01.2021 को कोलकता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सांय 05.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 02318 अमृतसर-कोलकता फैस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.01.2021 को अमृतसर से सुबह 05.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकता पहुंचेगी।
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
ट्रेन नंबर 02325 कोलकता-नंगलडैम फैस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.01.2021 को कोलकता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सांय 03.55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 02326 नंगलडैम-कोलकता फैस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.01.2021 को नंगलडैम से सुबह 06.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकता पहुंचेगी।
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, पटना, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, सरहिंद, रूपनगर तथा आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
Posted By:- Amitabh Chaubey