प्रतापगढ़ (जनमत):- यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बढ़े हुए लूट और अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस ने नयी पहल शुरू की है. जिसके तहत अपराध पर काबू पाने के लिए गरुण वाहिनी दस्ते का गठन किया गया है, ये दस्ता न सिर्फ कानून व्यस्था पर निगरानी रखेगा बल्कि अपराध पर लगाम लगाने के में भी अपना योगदान देगा. इस गरुण वाहिनी दस्तों में 3 से 5 मोटरसाइकिल पर दरोगा, सिपाही, एके-47,वायरलेस सेट टार्च से लैस होकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों, लड़कियों के विद्यालय के आसपास भीड़ -भाड़ वाले इलाकों भी तैनात रहेंगे.
इसी के तहत पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने गरुण वाहिनी दस्तों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये दस्ता 3 सिफ्टों में अपनी ड्यूटी देगा और चप्पे चप्पे पर निगरानी रखेगा. वहीँ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गरुण दस्ते से जहाँ एक तरफ अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाबी मिल सकेगी वहीँ जिले की कानून व्यस्था को इससे बड़ा फायदा मिल सकेगा.
Posted By:- Ankush PAl…
Reported By:- Vikas Gupta, Pratapgarh.