बलरामपुर (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर से है जहा थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत अचलपुर रूप के मजरे खम्हरिया में बीते गुरुवार की रात मनबढ़ों ने फूस के छप्पर में आग लगा दी। जिस से छप्पर के नीचे सो रहे आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा खम्हरिया में गाँव के बाहर ईश्वरदीन पुत्र जोखन उम्र करीब 60 वर्ष जो फूस की झोपड़ी में रहते थे।उनके साथ उनका आठ वर्षीय नाती दीपक भी कभी कभार सोने के लिए चला जाता था। जिसकी झोपड़ी में आग लगने से मौत हो गई है।
घटना को लेकर जानकारी किए जाने पर ईश्वरदीन ने बताया कि मेरे भाई का लड़का अमर सिंह जो शराबी किस्म का व्यक्ति है।उसने शराब के नशे में धुत होकर मेरी झोपड़ी में आग लगाई है।मैंने गुरुवार को सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से केसीसी बनवाया था जिसके एवज में मुझे पैंतीस हजार रुपए मिले थे।जिसकी जानकारी होने पर शाम को शराब के नशे में धुत होकर अमर सिंह मेरी झोपड़ी पर पहुंचा और मुझसे मेरे पैसे छीनने लगा।उसने मुझे पैसे को लेकर मारा पीटा किसी तरह मैं अपनी जान बचा कर गांव की तरफ भागा था कि इसी बीच उसने मेरे झोपड़ी में आग लगा दी।जिससे झोपड़ी के नीचे सो रहा मेरा 8 वर्षीय नाती दीपक जलकर मर गया है।ईश्वरदीन ने बताया कि हम चार भाई हैं जिसमें से मेरे एक भाई की मृत्यु हो चुकी है।
और हमारा एक भाई होली जो कि हमारे मृत्यु हुए भाई रामचरित्र की पत्नी से नाजायज तालुकात रखता है।हमारी झोपड़ी से उसका घर महज 50 मीटर की दूरी पर है उसके घर पर शाम में शराबियों का जमावड़ा लगता है।जहॉ पर शराबी शराब के नशे में धुत होकर आए दिन गाली गलौज करते थे।जिसको लेकर मेरे द्वारा पूर्व में भी कई बार रोक-टोक की गई है।फिर भी इन लोगों ने अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं किया जिसका खामियाजा मुझे अपने नाती की मौत से चुकाना पड़ा है। मैं अपने नाती को बचाने के चक्कर में खुद भी आग में बुरी तरह से झुलस गया हूं।वही उक्त घटना को लेकर जानकारी किए जाने पर थानाध्यक्ष रेहरा बाजार पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचकर क्षेत्राधिकारी उतरौला की मौजूदगी में जाँच की गई है।फिलहाल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।घटना में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Posted By:-Gulam Nabi