खेल(जनमत). रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने जबरजस्त रनों की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजों के सहयोग से 50 ओवरों में 322 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने 41.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल किया। टीम इंडिया के लिए या एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था.
रोहित ने इस मैच के दौरान एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। रोहित ने 117 गेंदों पर 15 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 152 रनों की नाबाद पारी खेल कर इतिहास रचा। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में छह 150 प्लस रनों की पारियां खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित इस दौरान 3 बार नॉटआउट भी रहे।
रोहित ने इसी के साथ भारत के सचिन तेंडुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में पांच-पांच बार 150 प्लस रनों की पारियां खेली थी।
ये भी पढ़े –