दिल्ली एनसीआर (जनमत):- किसान आन्दोलन को लेकर जहाँ एक तरफ किसानों की ट्रैक्टर रैली के काफिले के कारण दो दिन जाम के हालात बनना तय हैं वहीँ दूसरी तरफ सोमवार को किसान जिले से ट्रैक्टरों पर सवार होकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं, इसी कड़ी में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से होकर शामली, बागपत और मुजफ्फरनगर के किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। सुबह से लेकर देर रात तक अलग-अलग समय पर किसान रवाना होंगे, ऐसे में यातायात व्यवस्था के लिए मुश्किलें खड़ी होने की आशंका है। ट्रैक्टरों को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना किया जाएगा।
इसी के साथ ही चांदीनगर क्षेत्र से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते से भी ट्रैक्टर निकलेंगे। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ जाने से वाहनों को करनाल से शामली और सोनीपत से निवाड़ा होते हुए बागपत के लिए डायवर्ट किया गया है। इस कारण वाहनों की संख्या दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बढ़ गई है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और निवाड़ा में रात के समय जाम की स्थिति बनी रही। वहीँ पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के वाहनों के दिल्ली आवागमन के लिए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर वाहनों की अधिकता रहेगी, जिस कारण जाम के हालात बन सकते हैं।दिल्ली आवागमन के लिए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का विकल्प ही अगले दो दिन के लिए खुला रहेगा, जिस कारण यहां भी जाम के हालात बन सकते हैं।
Posted By:- Ankush Pal…
Special Desk.