लखनऊ (जनमत):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के बाद पूरे देश में कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए टीकाकरण का महाभियान शुरू हो चुका है। इससे पहले कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों का भी अंत हो गया।
(पुलिस कमिश्नर डी0के0 ठाकुर)
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की पहल पर शासन की मंशा के अनुरूप कोविड-19 से बचाव के लिए शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0 के0 ठाकुर ने राजधानी स्थित पीजीआई में कोविड-19 की वैक्सीन लगवायी और साथ ही लोगों से अपील भी करी कि यह एक अच्छा मौका है वैक्सीन को लगाकर कोरोना को जड़ से खत्म करना का।
(पुलिस कमिश्नर डी0के0 ठाकुर)
भारत के वैज्ञानिकों ने दिन – रात एक कर कोरोना से लड़ने वाली दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को तैयार किया। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे| वैक्सीन पूरी तरह से है सुरक्षित और सभी लोग इसे लगवाएं। इसके साथ ही साथ जनपद फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवायी और लोगो से अपील किया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है आप लोग भी इस वैक्सीन कों जरुर लगवाए|
(जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल)