राज्य सेतु निगम ने विकास कार्यों को दी “रफ़्तार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित राज्य सेतु निगम प्रदेश सरकार के विकास कार्यो में अपनी निरंतर भागीदारी देता रहा है और विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अपनी अहम् भूमिका भी निभा रहा है. इसी कड़ी में राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की विभाग ने निविदा का माध्यम से 1800 करोड़ रुपये के काम अर्जित कियें हैं जिसमे से 800 करोड़ के काम अभी संचालित भी हो रहें हैं. सामंजस्य बनाते हुए प्राप्त शिकायतों का निवारण किया जा रहा है और गंभीर शिकायतों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है. साथ ही बताया कि निगम प्रदेश के बाहर भी निरंतर कार्य कर रहा हैं जिसमे उत्तराखंड, सिक्किम और असम शामिल हैं.

हमारी मौजूदा टीम पूरी लगन और इमानदारी से काम कर रही है, वहीँ आशा है कि आने वाले दिनों में हम राष्ट्रीय स्तर पर निगम के साथ ही उत्तर प्रदेश का नाम भी रौशन करेंगे और प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी निगम की कार्यशैली का लोहा मनवाएंगे.

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY:- ASHISH KUMAR WITH DHIRENDRA SRIVASTAVA.