हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई के एसपी अनुराग वत्स ने पाली थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी के मुताबिक वहां पर काफी कमियां पाई गई हैं पुलिसकर्मियों में भी कुछ कमियां पाई गई है जिसको लेकर रिपोर्ट तैयार हो रही है। एसपी ने बताया कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसपी अनुराग वत्स ने पाली थाने का गुरुवार को वार्षिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह सीओ शाहाबाद राकेश वशिष्ठ पाली के थाना प्रभारी विनोद गोस्वामी मौजूद रहे।एसपी ने यहां पर वार्षिक निरीक्षण के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की अभिलेखों का सत्यापन किया साथ ही साथ यहां पर उन्होंने अपराध व अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी कमियां मिली है कुछ कमियां पुलिसकर्मियों में भी पाई गई हैं जिनको लेकर पूरी एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
बताया कि रिपोर्ट तैयार करने के बाद संबंधित खामियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसपी के वार्षिक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। लेकिन जिस प्रकार से एसपी को कमियां मिली हैं और उन्होंने कार्यवाही के संकेत दिए हैं ऐसे में पाली के पुलिस विभाग में हड़कम्प है।