शांति-मार्च निकालकर दी गयी पुलवामा शहीदों को “श्रद्धांजलि”…

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :-  ऑल टीचर्स एण्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ( अटेवा पेंशन बहाली मंच ) के तत्वावधान में पुलवामा शहीदों के सम्मान में शांति मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर गोरखपुर के पेंशनविहीन कर्मियों द्वारा चेतना तिराहा पर सभा एवं गोलघर में शांति मार्च करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि सभा में शहीद पेंशनविहीन सी.आर.पी.एफ. जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिला संयोजक डॉ ० प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि सी ० आर ० पी ० एफ एवं सीमा सुरक्षा बल समेत विभिन्न पैरा मिलिट्री के जवान मुस्तैदी से देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ सीमाओं पर चौकसी करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगा देते हैं , परंतु उन्हें पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ नहीं मिलता । अब देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले अर्द्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली ही पुलवामा शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

अकेन्द्रियत कर्मचारी संघ , नगर निगम के फरहान अहमद ने उपस्थित पेंशन विहीन साथियों का आहवाहन किया एवं प्रण दिलाया कि पुरानी पेंशन की बहाली तक हम निरन्तर संघर्ष करते रहेंगे । सभा को सम्बोधित करते हुए सेण्ट एण्ड्रयूज कॉलेज के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ . सीपी गुप्ता ने कहा कि राजनैतिक दल हमारे सुरक्षा बलों के नाम पर राजनीति तो करते हैं परन्तु उनकी पुरानी पेंशन बहाली पर चुप्पी साध जाते हैं । श्रद्धांजलि सभा को गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामन्त्री डा ध्यानेन्द्र दूबे , टेट संघर्ष मोर्चा के अभिषेक गुप्ता , यू ० पी ० रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष दिनेश मणि मिश्र , अटेवा के जिला मंत्री सुनील टूबे , सृष्टि राज दूबे , जिला सहसंयोजक राजकुमार , संतोष पाठक , आईटी सेल प्रभारी रामसनेही , सहित अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर अटेवा जिला संरक्षक महेन्द्र पटेल, प्रमोद सिंह, विनय सिंह, ब्रजेश नाथ तिवारी, ज्ञान प्रकाश राय, रमेश सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह शिव प्रसाद शर्मा, दिलीप सिंह, सदानन्द, आदि उपस्थित रहे।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…