बरेली (जनमत) :- यूपी के बरेली में मिशन शक्ति अभियान का कोई असर दिखाई नही पड़ रहा है। यहां एक पिता ने थाने से लेकर एसएसपी, आईजी, एडीजी सबसे शिकायत की कि उसकी बेटी की ससुराल वालो ने हत्या कर दी है लेकिन पुलिस तो इस बात को मानने को तैयार ही नही। फिलहाल अपर महानिदेशक लोक शिकायत के आदेश पर शहर कोतवाली में डेढ़ महीने बाद शहर के नामचीन सर्राफ और उनके मा बाप के खिलाफ पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतका जूही के पिता सुरेश कुमार अग्रवाल का कहना है जब वो उसकी ससुराल पहुचे तो पंखे से फांसी के फंदे पर वो लटकी हुई थी और उसके पैर जमीन पर थे। 31 दिसम्बर को हुई घटना के बाद से वो थाने से लेकर एसएसपी, आईजी और एडीजी के पास गए लेकिन उनकी एफआईआर नही लिखी गई। डेढ़ महीने से वो अधिकारियो के चक्कर लगाते लगाते थक गए.
वहीँ जिसके बाद लखनऊ जाकर उन्होंने अपर महानिदेशक पुलिस लोक शिकायत से शिकायत की और उनके आदेश पर शहर कोतवाली में जूही के पति मनीष अग्रवाल, ससुर प्रमोद अग्रवाल और सास विभा अग्रवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत शहर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वही इस मामले में पुलिस ने एडीजी लोक शिकायत के आदेश पर मुकदमा तो लिख लिया लेकिन पुलिस तो पहले से ही मन बना चुकी है कि उसे इस मामले में कुछ नही करना है। जब एसपी साहब से पूछा गया कि ये बताये की एक तरफ तो मिशन शक्ति अभियान चल रहा है और दूसरी तरफ एक पिता को डेढ़ महीने तक अपनी बेटी के हत्यारों के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिए चक्कर काटने पड़े तो वो बगले झांकने लगे। फिलहाल हर बार की तरह पुलिस का वही रटारटाया बयान है कि जांच की जा रही है।
POSTED BY:- ANKUSH PAL…
SPECIAL DESK.