पुलिस ने चार साल पहले मर चुके व्यक्ति पर दर्ज किया मुकदमा

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस को आम जनता से अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया जाता है लेकिन ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने तो  उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी कराने बीड़ा उठा लिया हो। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी का है जहाँ पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने जिला प्रशासन के इशारे पर बेगुनाह लोगों पर मुकदमा दर्ज लिया।पीड़ित लोगों का कहना है कि पुलिस ने बिना नोटिस दिए बिना जांच किये ही 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ बाढ़ प्रभावित जमीन पर प्लॉटिंग की सूचना पर पुलिस ने 13 लोगों पर संगीन धाराओं मेंमुकदमा दर्ज लिया।इस पूरे मामले में अभियुक्त बनाये गए लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष अहिवरन सिंह राजपूत ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिला प्रशासन की सह पर पुलिस ने उनके और कुछ निर्दोष लोगों के उपर बिना जांच बिना नोटिस के मुकदमा दर्ज लिया जिनमें कुछ लोगों को पुलिस ने जेल भी भेज दिया।हैरान कर देने वाली बात यह है पुलिस ने जो मुकदमा प्रशानिक अधिकारी की तहरीर पर 13 लोगों के खिलाफ दर्ज किया है उनमें एक अभियुक्त प्रदीप है जिसकी चार साल पहले ही मृत्यु ही चुकी है।

Posted By:-Gaurav Pandey