लखनऊ (जनमत):- रेलवे बोर्ड के सदस्य प्रदीप कुमार ने मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ0 मोनिका अग्निहोत्री तथा मण्डल के शाखाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोमतीनगर स्टेशन की सेकेण्ड इंट्री पर हो रहे यात्री सुविधाओं के विकास एवं प्रस्तावित गोमतीनगर टर्मिनल के निर्माण कार्य योजना का निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने यात्रियों को भविष्य में प्रदान की जाने वाली विकास परक परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उक्त कार्यो को समय से तेजी लाने पर बल दिया एवं उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण कार्य के संपादन के लिए अपने सुझाव एवं निर्देश दिया।
उन्होने मण्डल में आधारभूत संरचना की मजबूती के लिये चल रही परियोजनाओं की नियमित मानिटरिंग पर बल दिया तथा निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें।
इस अवसर पर मुख्य इंजीनियर/गोरखपुर डी.के सिंह, आर.एल.डी.ए. के चीफ प्रोजेक्ट इंजीनियर सुधीर कुमार सिंह, उप मुख्य इंजीनियर/गोरखपुर ए.के.सिंह, एन.बी.सी.सी के उप महाप्रबन्धक एस. हैनरी जगराज, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉ0 हरीश रैड़तौलिया, व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey