लखनऊ (जनमत) :- एक तरफ महंगाई का आलम धीरे धीरे बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है, वहीँ दोसरी तरफ अब रसोई का बजेट भी बिगड़ने वाला हैं, चुकी इस बार रसोई गैस के दामो में फरवरी माह में ही तीसरी बार रसोई गैस के दामो में बेतहासा वृद्धि की है, इसी कड़ी में पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच सप्लाई से जुड़ी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में दस दिन बाद ही फिर बदलाव किया है।
इसके चलते घरेलू सिलेंडर की बिक्री कीमत में 25 रुपया की बढ़ोत्तरी कर जोर का झटका दिया है। वहीं, बता दें कि लखनऊ में पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 89.13 रुपये व डीजल का दाम 81.70 रुपये है।
जिसके बाद एक माह तीसरी बार रोसोई का बजट गड़बड़ ज़रूर हुआ है. हालांकि 19 किग्रा भार के व्यवसायिक सिलेंडर की बिक्री दर में 4.50 की कमी भी की है। फरवरी माह में तीसरी बार हुए रेट रिवीजन के बाद राजधानी लखनऊ में गुरुवार से बदली बिक्री दर लागू कर दी गई। अब बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2किलो) 807 की जगह 832 में और पांच किलो वाला छोटू सिलेंडर (घरेलू) 297.50 की जगह 306.50 में मिलेगा।जबकि 19 किलो वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर कमी के बाद अब 1607.50 की जगह 1603 रुपये में मिलेगा।
POSTED BY:- ANKUSH PAL…
SPECIAL DESK.