जिलाधिकारी ने फ्रंटलाइन वर्करों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने फ्रंटलाइन वर्करों से कोरोना वैक्सीन पहली डोज लगवाने की अपील की है।कल 25 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने का अंतिम अवसर होगा।जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि 25 फरवरी को जनपद के ऐसे सभी फ्रंट लाइन वर्कर जैसे राजस्व विभाग के लेखपाल व अन्य कर्मी पुलिस के जवान होमगार्ड नगर निगम व अन्य नगर निकायों के कर्मी पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मी सभी हेल्थ केयर वर्कर्स जैसे आंगनवाडी कार्यकत्री आशा कार्यकत्री एवं सभी सरकारी व प्राइवेट चिकित्सालय के चिकित्सक स्टाफ जिनका टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है|

लेकिन उन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं ली है वे किसी भी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कोरोना का टीका जरूर लगवा ले। डीएम अनुज झा ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्करों के लिए कल अंतिम अवसर होगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मियों में कोडीन टीका लगवाने का प्रतिशत बहुत ही कम है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan