फ़तेहपुर (जनमत):- फ़तेहपुर जनपद के जिला अस्पताल में आज उस समय हंगामा हो गया जब अस्पताल पहुचे नगरपालिक अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा के सामने दो महिलाओं ने ऑपरेशन के नाम पर चिकित्सक रवि आनन्द व उनके असिस्टेंट प्रमोद पर रुपये मागने का आरोप लगाया। नगरपालिक अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा दोनों ही महिलाओं को लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर प्रभाकर के ऑफिस में पहुँचे। जहाँ दोनों ही महिलाओं ने पूरी बात बताई। एक महिला मुमताज ने बताया कि उससे ऑपरेशन के लिए 8000 रुपये डॉक्टर के असिस्टेंट प्रमोद ने मांगे थे, न देने पर उसका ऑपरेशन नही किया जा रहा था। वहीं दूसरी महिला सहोदरा ने बताया कि उसकी बहन के ऑपरेशन के लिए दीपू पैथोलॉजी वाले ने उससे 7500 रुपये डॉक्टर रवि आनन्द के असिस्टेंट प्रमोद को दिलाया है। वहीं सीएमएस के बुलाने पर उनके आफिस पहुँचकर आरोपी डॉक्टर रवि आनन्द ने सभी के सामने बताया कि किसी से कोई रुपया नही मांगा गया है और न ही लिया गया है। जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा के साथ डॉक्टर रवि आनन्द व असिस्टेंट प्रमोद की कहासुनी भी हुई। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा ने बताया कि अस्पताल में बहुत भ्र्ष्टाचार फैला हुआ है। इसपर सीएमएस को कार्यवाही करनी चाहिए। इसकी शिकायत वो जिलाधिकारी से भी करेंगे। इस संबंध में सीएमएस डॉक्टर प्रभाकर ने बताया कि मामला जानकारी में आया है जाँच कराकर कार्यवाही कराई जाएगी। आरोपियों का इस माह का वेतन रोकने की कार्यवाही भी कराई जाएगी।
POSTED BY:- ANKUSH PAL …