लखनऊ (जनमत) :- आदि अम्बेडकर विद्यार्थी फाउंडेशन के तत्वधान में शुभम् अम्बेडकर की अध्यक्षता में लखनऊ के विकास नगर सेक्टर 6 मैं मान्यवर दीना भाना जी के जन्म दिवस के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने विचार रखे संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित नायब जी ने कहा कि अगर जागरूक होना है है तो पहले हमें शिक्षित होना पड़ेगा क्योंकि सामाजिक ज्ञान के बिना शिक्षा अधूरी है.
इसी के साथ ही साथ कई साथियों को दीना भाना के जीवन पर लिखी गई पुस्तक एवं उनके छाया चित्र और बाबा साहब की छाया चित्र भेंट की गई जिसमें मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष एवं संस्थापक अमित नायब एवं अविनाश भारती, नीरज कोतवाल ,रोहित चौधरी, ,उमेश कोतवाल उर्फ चंदन वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि,शुभम अंबेडकर, मुकेश शर्मा, सुशील कुमार वाल्मीकि, रूपचंद वाल्मीकि,राकेश चौधरी, दुर्गेश कुमार बी.के.टी. ,रत्नेश कुमार दीपक वाल्मीकि ,रवि वाल्मीकि ,शिवम वाल्मीकि, अनुराग कुमार ,कई साथी उपस्थित रहे.
REPORT- ASHISH KUMAR, JANMAT NEWS.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…CORRESPONDENT.